विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2011

समय के साथ अल कायदा हो रहा है अप्रासंगिक : ब्रिटेन

लंदन: ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग ने रविवार को कहा कि 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों के बाद समय के साथ साथ अल कायदा कमजोर होता जा रहा है और अरब जगत में फैल रही लोकप्रिय क्रांति ने इसे और हाशिये पर धकेल दिया है। आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी के मौके पर हेग ने कहा, 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले को एक दशक बीत चुका है। आज आतंकवादी अधिकतर मासूम लोगों की हत्याओं में ही सफल हो रहे हैं और इनमें से भी कई बार वे लोग उनका शिकार होते हैं जिनका प्रतिनिधि होने का वह दावा करते हैं। उन्होंने कहा,पिछले एक दशक में अल कायदा जितना आज कमजोर हम उतना पहले कभी नहीं रहा। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रदर्शनों की सफलता ने भी यह दिखा दिया है कि अल कायदा भविष्य के लिए अपनी अहमियत खो चुका है। गौरतलब है कि इस वर्ष अरब जगत में जो प्रदर्शन हुए हैं उनमें इस्लामी आतंकवादी समूह सुखिर्यों से गायब रहा है। इन प्रदर्शनों के चलते मिस्र और ट्यूनीशिया में राष्ट्रपतियों को सत्ता छोड़ी पड़ी और अन्य जगहों पर लोगों को प्रदर्शनों के लिए प्रोत्साहित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, अलकायदा, Britain, Alquaeda