विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

ब्राजील : 70 लोगों को ले जा रही नाव डूबी, 10 लोगों की मौत, कई लापता

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यह नाव झिंगू नदी से गुजर रही थी और डूब गयी.

ब्राजील : 70 लोगों को ले जा रही नाव डूबी, 10 लोगों की मौत, कई लापता
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रियो डी जनेरियो: उत्तरी ब्राजील की एक प्रमुख नदी में 70 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए. ब्राजील के पारा राज्य के सार्वजिनक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नाव में सवार 15 लोग किसी तरह किनारे पहुंच गए. इसके अलावा 10 व्यक्तियों के शव बरामद किए गये हैं. शेष लोग अभी तक लापता है. इससे पहले कार्यालय ने 25 लोगों के किनारे तक पहुंचने की बात कही थी .

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यह नाव झिंगू नदी से गुजर रही थी और डूब गई. नाव के डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें : ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ अब नहीं चलेगा भ्रष्टाचार का मामला

समाचार पत्र फोलहा डी एस पाउलो की खबर में कहा गया है कि यह नाव सोमवार की रात को सांतारेम से विटोरिया डों झिंगु के लिए रवाना हुई थी.

VIDEO : समंदर में फंसे अफ्रीकी नाविकों को भारतीय तटरक्षक दल ने बचाया
इस घटना में बचाए गए 29 वर्षीय ब्रूनो कोस्टा ने बताया कि नाव पहले टूटी और फिर डूब गई . ‘मैंने किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन हम दोनों के ही पास लाइफ जैकेट नहीं थी. अचानक डूबती नाव से बचने की कोशश में एक व्यक्ति मेरी पीठ पर कूदा और बच्चे को पकड़ लिया. बच्चा मुझसे अलग हो गया. मैंने व्यक्ति को नदी में डूबते देखा, मुझे पता नहीं कि बच्चे का क्या हुआ. मैं संघर्ष कर रहा था . फिर मुझे लाइफ जैकेट मिली और मैं किसी तरह किनारे आया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com