
पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें बच्चे का कोई दोष नहीं है. वह अभी बहुत नादान है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांच साल के बच्चे ने 50,000 युआन टुकड़े-टुकड़े कर डाले
पिता आनन-फानन में फटे-हुए नोटों को लेकर नजदीकी बैंक में पहुंचा
बैंककर्मियों ने फटे नोटों को एक्सचेंज करने का अनुरोध ठुकराया

shanghaiist.com के मुताबिक खबर चीन के शैंडोंग प्रांत के क्विंगडाओ में रहने वाले गाव किसी काम से घर से बाहर गए थे. घर पर उनका पांच साल का बेटा अकेला था. घर में और कोई शख्स नहीं था. ऐसे में अकेले में बेटे ने घर पर पिता का छुपा हुए पैसे ढूंढ लिए. इतना ही नहीं बच्चे ने 50,000 युआन (लगभग 4 लाख 70 हजार रुपये) टुकड़े-टुकड़े कर डाले. पिता गाव जब घर वापस लौटा तो बेटे के कारनामे को देखकर हैरान रह गया.

पिता आनन-फानन में फटे-हुए नोटों को लेकर नजदीकी बैंक में पहुंचा और बैंक कर्मियों से उन्हें एक्सचेंज करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. गाव ने टेप लगाकर नोटों को जोड़ने की भी कोशिश की लेकिन कुछ तो तीन या चार टुकड़ों में थे जिससे उन्हें जोड़ना आसान नहीं थी.
पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इसमें बच्चे का कोई दोष नहीं है. आखिरकार वह अभी बहुत नादान है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं