विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

अमेरिकी विमान में बम की अफवाह

ह्यूस्टन क्रॉनिकल की वेबसाइट के अनुसार, एक व्यक्ति ने एक डिस्पैचर से कहा कि उड़ान संख्या 24 में एक बम होने की जानकारी वाली एक पर्ची विमान में रखी हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: ह्यूस्टन के लिए जा रहे एक अमेरिकी विमान में सोमवार को बम होने की अफवाह आई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना सुबह उस समय की है, जब साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान टेक्सास के अत्यंत पश्चिम में स्थित अल पासो काउंटी से ह्यूस्टन शहर के होबी हवाई अड्डे के लिए जा रहा था।

ह्यूस्टन क्रॉनिकल की वेबसाइट के अनुसार, एक व्यक्ति ने एक डिस्पैचर से कहा कि उड़ान संख्या 24 में एक बम होने की जानकारी वाली एक पर्ची विमान में रखी हुई है।

विमाननन कम्पनी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में स्थानीय समयानुसार, सुबह लगभग 11 बजे एक हस्तलिखित पर्ची पाई गई थी, और विमान ने ह्यूस्टन तक अपनी यात्रा पूरी की। विमान सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर उतर गया, क्योंकि बम होने की खबर विश्वसनीय नहीं थी।

ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद विमान की पूरी तलाशी ली गई और उसे सुरक्षित पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bomb Scare On US Airliner, अमेरिकी विमान में बम की अफवाह, BOMB IN US Airliner, अमेरिकी विमान में बम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com