विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

इराक में हुए बम विस्फोटों में 23 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बगदाद: इराक में शिया मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए कई बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मोर गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।

ये हमले उग्रवादियों द्वारा शिया नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की कोशिशों को विफल करने की नई कोशिश थी।

अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि अल-कायदा की इराक शाखा ऐसे हमलों के लिए जानी जाती है।

‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ नाम से मशहूर या संस्था अकसर कार बमों, आत्मघाती हमलावरों और अन्य तरह के बमों का उपयोग करती है। इन हमलों के माध्यम से संस्था शिया समुदाय के लोगों के बीच डर पैदा कर प्रधानमंत्री नुरी अल-मलिकी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके विश्वास को तोड़ना चाहती है।

राजधानी के एक मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद बाहर निकल रहे लोगों को निशाना बना कर किए गए चार कार बम विस्फोटों में 19 लोग मारे गए और 72 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पश्चिम में जिहाद में एक कार में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि काहिरा में हुए एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हुए।

जफरानिया में हुए अन्य कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए जबकि बिनोक में हुए चौथे कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। तीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

बगदाद के सभी अधिकारियों ने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर बात की क्योंकि उनके पास मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है।

पुलिस कर्नल नजात हसन ने बताया कि कुरकुक की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद विस्फोटकों से लदी एक कार में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए।

वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी सिदिक उमर रसून ने किरकुक में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बगदाद में धमाका, इराक में धमाका, Blast In Iraq, Blast In Bagdad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com