अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में बम विस्फोट होने से करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. टोलो न्यूज ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब छह बजे हुआ और इस धमाके से कई कार्यालयों के भवन और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) कार्यालय भी अस्पताल के करीब स्थित है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि घटना में एनडीएस की किसी कर्मचारी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है.
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि उसका निशाना एनडीएस कार्यालय था.
अफगानिस्तान से खबरें और भी हैं...
तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत, ट्रंप बोले - गलती कर दी...
अमेरिकी विदेश मंत्री ने तालिबान के साथ अनिश्चित शांति समझौते पर हस्ताक्षर से किया इंकार, बताई ये वजह
अफगानिस्तान पर डोनाल्ड ट्रंप बोले - पूरी तरह से नहीं हटेंगे अमेरिकी सैनिक, हमेशा रहेगी नज़र
काबुल में एक शादी समारोह में धमाका, 63 लोगों की मौत, 182 घायल- ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं