विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

सीरिया में रोज़ा खोलते मुसलमानों पर बम गिराया, 19 की मौत

सीरिया में रोज़ा खोलते मुसलमानों पर बम गिराया, 19 की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेरुत: सीरिया के अलेप्पो शहर में बमबारी और रॉकेट हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी मानवाधिकार पर सीरियाई पर्यवेक्षक (एसओएचआर) ने गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीरियाई सैनिकों के हेलीकॉप्‍टर ने अल-बिक इलाके पर बुधवार को सूर्यास्त के तुरंत बाद उस वक्त बैरल बम गिराया, जब मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा खोल रहे थे। घटना में चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई।

इधर, गुरुवार सुबह सरकार नियंत्रित कर्म अल-मिदान जिले में उग्रवादियों के मिसाइल दागे जाने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।

लंदन स्थित एनजीओ एसओएचआर ने मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका से इंकार नहीं किया है, क्योंकि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

इस बीच, विद्रोही पश्चिमी अलेप्पो की तरफ आगे बढ़ गए हैं, जिसका मकसद उस क्षेत्र को सरकार के नियंत्रण से अपने कब्जे में लेना है। एसओएचआर के मुताबिक, सीरिया पिछले चार सालों से संघर्ष का केंद्र रहा है, इस अवधि में 2,30,000 लोगों की मौत हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, मुसलमान, रोज़ा, बमबारी, सीरियाई सैनिक, मुस्लिम समुदाय, एसओएचआर, पश्चिमी अलेप्पो, Seria, Muslims, Roza, Bomb Attack, Syrian Soldiers, SOHR, West Aleppo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com