विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

बोको हराम की नई वीडियो में नाइजीरियाई राष्ट्रपति की हत्या की धमकी

बोको हराम की नई वीडियो में नाइजीरियाई राष्ट्रपति की हत्या की धमकी
बोको हरम के लड़ाके (फाइल फोटो)
लागोस (नाइजीरिया): बोको हराम की ओर से जारी किए गए नए वीडियो में नाइजीरिया के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख की हत्या की धमकी दी गई है. इसके साथ ही इसमें भारी तबाही की भी चेतावनी दी गई है. हालांकि बीते कुछ महीनों में इस्लामी चरमपंथियों ने नाइजीरिया में किसी बड़े हमले को अंजाम नहीं दिया है.

प्रीमियम टाइम्स नामक अखबार द्वारा हौसा से किए गए अनुवाद के अनुसार, वीडियो में एक उपदेशक कह रहा है कि बोको हराम ‘‘अब पहले से भी मजबूत’’ है और ‘‘जिसे हमने पहले कभी तबाह नहीं किया, उसे वह अब तबाह करेगा’’.

यू ट्यूब पर कल डाली गई वीडियो में कहा गया है कि उसे सोमवार को नाइजीरिया के पूर्वोत्तर संबीसा जंगल में ईद-उल-अजहा के मौके पर फिल्माया गया. इसमें बहुत से लोग एक मस्जिद में इबादत करते हुए और बाहर एक समारोह के दौरान दिखाई दे रहे हैं. इनमें से कई लोग हथियारों से लैस हैं.

बोको हराम में ताकत का संघर्ष चल रहा है और यह वीडियो लंबे समय से अपने नेता अबुबकर शेकाउ का समर्थन करने की घोषणा करता है. सात साल की इस बगावत में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोको हरम, नाइजीरिया, नाइजीरियाई राष्ट्रपति, अबुबकर शेकाउ, Boko Haram, Nigeria, Nigerian President, Abubakr Shekau
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com