विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

विस्थापितों के शिविर पर हमला कर बोको हराम ने की चार लोगों की हत्या

कैमरून से लगी सीमा पर स्थित बांकी शहर में शुक्रवार रात साइकिल सवार और पैदल बंदूकधारी शिविर में घुस आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी.

विस्थापितों के शिविर पर हमला कर बोको हराम ने की चार लोगों की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
कानो: नाइजीरिया के तनावग्रस्त पूर्वोत्तर क्षेत्र में इस्लामिक समूहों की हिंसक कार्रवाई के बाद विस्थापित हुए नागरिकों के शिविरों पर बोको हराम के जिहादियों ने हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी. 

कैमरून से लगी सीमा पर स्थित बांकी शहर में शुक्रवार रात साइकिल सवार और पैदल बंदूकधारी शिविर में घुस आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी. शहर के सैन्य अधिकारी ने कहा , ‘बोको हराम आंतकवादी बांकी आईडीपी (विस्थापित लोगों) शिविर में कल रात घुसे और चार लोगों की हत्या कर दी तथा चार अन्य लोगों को घायल कर दिया और उनका सामान लेकर वहां से भाग गए.’    

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद शिविर के बाहर स्थित सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली। उन्होंने कहा , ‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और अन्य फरार हो गए.’    

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com