कोनाक्री:
गिनी के दक्षिणी तट पर एक नौका डूब जाने की घटना में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और 20 अन्य लापता हैं। नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।
देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेंती तट पर शुक्रवार को यह नौका गहरे समुद्र में एक जहाज से टकरा जाने के कारण डूब गई थी। इसमें 61 लोग सवार थे।
अधिकारी लांसाना टूर ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा, फारमोरिया और बेंती के एक छोटे समुद्री बंदरगाह कोंता के निकट नौका डूब गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं