बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में क्रिसमस के दिन दो स्थानों पर ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि दोरा इलाके में क्रिसमस मास के दौरान एक गिरजाघर के निकट कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 38 से अधिक घायल हो गए।
इससे कुछ देर पहले ईसाई इलाके के एक बाजार में धमाका हुआ, जिसमें 11 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए। फिलहाल किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इराक में ईसाई समुदाय के लोगों की आबादी चार से छह लाख के बीच मानी जाती है और इन्हें अल कायदा तथा इससे जुड़े संगठन निशाना बनाते रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं