विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

सीरिया में विस्फोट, 20 से अधिक की मौत

दमिश्क: सीरिया के इदलिब शहर में सुरक्षा इमारतों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर राजधानी दमिश्क से भी विस्फोट की खबर है।

संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन के प्रमुख के यहां पहुंचने के एक दिन बाद यह हिंसा हुई है। इसे संयुक्त राष्ट्र समर्थित संघर्ष विराम को झटका माना जा रहा है। इससे जुड़ा समझौता पर 12 अप्रैल को प्रभावी हुआ था।

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब में विस्फोट में मारे गए ज्यादातर लोग सुरक्षा बलों के सदस्य थे।

सरकारी चैनल ने मरने वालों की संख्या आठ बताई है और कहा है कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इदलिब के हनानू चौक पर विस्फोट हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Syria, सीरिया में धमाका