दमाकस:
सीरिया में रविवार को हुए विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 31 लोग मारे गए। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियाई समाचार एजेंसी साना के हवाले से दी।
पहला विस्फोट एक यात्री बस में उस वक्त हुआ जब वह मिसयाफ कस्बे से राजधानी दमिश्क की तरफ जा रही थी। बस में विस्फोटक के जरिए धमाका किया गया था। घटना में कम से कम चार लोग मारे गए।
दूसरा विस्फोट अलेप्पो प्रांत में रविवार रात हुआ जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए। इस विस्फोट ने अलेप्पो के मालाब अल-बलाडी इलाके को खासा प्रभावित किया। इस इलाके में तीन अस्पताल और विस्थापितों के लिए एक स्कूल है।
अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। दमकलकर्मी एवं अन्य लोग इन पीड़ितों को मलबे से निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस मलबे से शव भी निकाले जा रहे हैं।
अलेप्पो सीरिया सरकार और सेना के बीच हो रहे संघर्ष के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है जो इस स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरिया में पिछले साल से चल रहे संघर्ष में अब तक 20,000 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें 8000 सैनिक और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
पहला विस्फोट एक यात्री बस में उस वक्त हुआ जब वह मिसयाफ कस्बे से राजधानी दमिश्क की तरफ जा रही थी। बस में विस्फोटक के जरिए धमाका किया गया था। घटना में कम से कम चार लोग मारे गए।
दूसरा विस्फोट अलेप्पो प्रांत में रविवार रात हुआ जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए। इस विस्फोट ने अलेप्पो के मालाब अल-बलाडी इलाके को खासा प्रभावित किया। इस इलाके में तीन अस्पताल और विस्थापितों के लिए एक स्कूल है।
अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। दमकलकर्मी एवं अन्य लोग इन पीड़ितों को मलबे से निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस मलबे से शव भी निकाले जा रहे हैं।
अलेप्पो सीरिया सरकार और सेना के बीच हो रहे संघर्ष के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है जो इस स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरिया में पिछले साल से चल रहे संघर्ष में अब तक 20,000 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें 8000 सैनिक और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं