विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित सुपरमार्केट में धमाका, 10 जख्मी

जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने एक बयान में बताया, ‘शुरुआती सूचना के मुताबिक, एक स्टोर में एक अज्ञात वस्तु में धमाका हुआ.’

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित सुपरमार्केट में धमाका, 10 जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर
सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के एक सुपरमार्केट में बुधवार को एक देसी बम के धमाके में 10 लोग जख्मी हो गए.

जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने एक बयान में बताया, ‘शुरुआती सूचना के मुताबिक, एक स्टोर में एक अज्ञात वस्तु में धमाका हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘देसी विस्फोटक उपकरण से यह धमाका हुआ .’ उन्होंने कहा, ‘जांच में हर पहलू की छानबीन की जा रही है .’ स्वेतलाना ने कहा कि हत्या के प्रयास के तौर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा में चर्च पर हुआ भीषण धमाका, 4 की मौत, 25 लोग घायल

इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग की जांच इकाई के प्रमुख एलेक्जेंडर क्लॉस ने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी जान खतरे में नहीं हैं.

VIDEO: रायबरेली में NTPC पावर प्लांट में बड़ा हादसा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com