विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

पाकिस्तान विस्फोट में चार मरे, 50 से ज्यादा घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार को कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हो गए। विस्फोट के बाद कार छात्रों को ले जा रही एक बस से टकरा गई।

सामुग्ली रोड पर फेडरल इंवेस्टिगेशन अथॉरिटी की इमारत के नजदीक खड़ी एक छोटी कार में सुबह 8.20 बजे के करीब विस्फोट हुआ। वहां से 52 छात्रों को लेकर गुजर रही बलूचिस्तान सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की बस इसकी चपेट में आ गई। जियो न्यूज के मुताबिक चार पुलिसकर्मियों व चार छात्राओं सहित कम से कम 53 लोग घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट से जमीन में दो फुट गहरा गड्ढ़ा हो गया। विस्फोट स्थल के नजदीक खड़ा एक रिक्शा व एक मोटरबाइक भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।

सुरक्षा बल और बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। अब तक किसी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। अस्पताल में भर्ती घायलों में से कम से कम 12 छात्रों की हालत गम्भीर है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Pakistan, Pakistan, पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com