विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2014

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को सेना के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

एक दैनिक के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के जवानों को लेकर वाहनों का काफिला उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में बन्नू जिले से मीरनशाह इलाके की ओर जा रहा था। इसी दौरान काफिले को निशाना बनाया गया।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों पर हमले जारी रहेंगे।

डॉन की रिपोर्ट में में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि संदेह है कि विस्फोट आत्मघाती हमलावर के जरिये हुआ है। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बन्नू कस्बे में कई सारे हमले हो चुके हैं। इनमें अप्रैल 2012 में बन्नू केंद्रीय कारागार पर हुआ हमला भी शामिल है। इस हमले में 384 कैदी जेल से भाग निकले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Blast In Pakistan