विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

पाकिस्तान में मस्जिद में विस्फोट, 53 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली क्षेत्र में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों से भरी एक मस्जिद में एक आत्मघाती किशोर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 123 से ज्यादा अन्य घायल हो गए। खबर कबायली एजेंसी के जमरूद में जामिया मस्जिद को लक्ष्य बना कर यह विस्फोट उस समय किया गया, जब लोग जुमा की नमाज पढ़ कर मस्जिद से निकल रहे थे। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शक्तिशाली विस्फोट में 33 लोगों की तुरंत मृत्यु हो गई। एक सौ से ज्यादा घायलों को जमरूद और खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के अस्पतालों में भेजा गया है। चश्मदीदों और अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह हमला 15 या 16 साल के एक आत्मघाती हमलावर ने किया। विस्फोट के वक्त मस्जिद में 200 से ज्यादा लोग थे। विस्फोट में मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। विस्फोट के चलते मस्जिद की दीवारों में बड़ी दरारें पैदा हो गईं। इस बीच, टेलीविजन के फुटेज के अनुसार मस्जिद की दीवारें और छत किरचियों से अटी पड़ी हैं। छतों का एक हिस्सा काला पड़ गया है, जबकि मस्जिद की फर्श पर जगह-जगह खून बिखरे हैं। स्थानीय निवासियों ने अपने हाथों से मलबे को खोद कर शवों और घायलों को निकाला। उनका कहना है कि मलबे में अब भी कुछ शव दबे हो सकते हैं। टेलीविजन चैनल जिओ न्यूज ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विस्फोटक मस्जिद में लगाया गया था और उसमें उस वक्त विस्फोट कराया गया जब लोग जुमे की नमाज पढ़ कर मस्जिद से जा रहे थे। अभी किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी कबूल नहीं की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, विस्फोट, मस्जिद