विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

नाइजीरिया के मॉल में विस्फोट, 21 लोगों की मौत

अबुजा:

नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के ईएमएबी प्लाजा मॉल में बुधवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाइजीरिया के राष्ट्रीय सूचना केंद्र के समन्वयक माइक ओमेरी ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन्होंने शॉपिंग मॉल के प्रवेश द्वार पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगा दिए, जिसके कारण हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई।

ओमेरी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, नाइजीरिया के संघीय राजधानी क्षेत्र (एफसीटी) मामलों के मंत्री बाला मोहम्मद ने अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हालचाल लिया और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से हर वक्त चौकस रहने और इस तरह के हमलों पर रोक लगाने के लिए संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, नाइजीरिया में धमाका, Blast In Nigeria, Nigeria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com