Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पत्तन शहर कराची में एक बस स्टैंड पर शनिवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट अपराह्न् लगभग तीन बजे उस समय हुआ, जब एक यात्री बस कैंट स्टेशन इलाके से गुजर रही थी। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस कारण से हुआ।
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि पांच घायलों की हालत गम्भीर है। बस कराची से सरगोधा जा रही थी। अपराध जांच विभाग के अधीक्षक, चौधरी असलम ने कहा कि हो सकता है कि विस्फोट किसी सिलिंडर के फटने से हुआ हो।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने हालांकि कहा कि सम्भवत: बस स्टैंड के पास खड़ी एक मोटरबाइक में विस्फोटक पदार्थ लगाया गया था। एक अन्य खबर में कहा गया है कि किसी यात्री के सामान में भी विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कराची में धमाका, Blast In Karachi