काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाबुल प्रांत में रविवार की शाम को हुए एक विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उप प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जान रसूलयर के हवाले से कहा, "रविवार को शाम पांच बजे के आसपास शाहाजोय जिले के काला खिल क्षेत्र में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट से अफगान लोकल पुलिस (एएलपी) के कप्तान मुजाहिद खान सहित चार नागरिकों की मौत हो गई।"
एएलपी या सामुदायिक पुलिस 2010 में उन गावों की सुरक्षा के लिए गठित की गई, जहां सेना और पुलिस की मौजूदगी सीमित है। अभी किसी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उप प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जान रसूलयर के हवाले से कहा, "रविवार को शाम पांच बजे के आसपास शाहाजोय जिले के काला खिल क्षेत्र में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट से अफगान लोकल पुलिस (एएलपी) के कप्तान मुजाहिद खान सहित चार नागरिकों की मौत हो गई।"
एएलपी या सामुदायिक पुलिस 2010 में उन गावों की सुरक्षा के लिए गठित की गई, जहां सेना और पुलिस की मौजूदगी सीमित है। अभी किसी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं