Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमलावर ने मदरसा हुसैनिया को उस वक्त निशाना बनाया जब वहां जुमे की नमाज के लिए करीब 200 लोग एकत्र हुए थे। फिर उसने खुद को उड़ा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर में गुलशन कॉलोनी स्थित धार्मिक शिक्षण संस्थान को निशाना बनाया गया।
हमलावर ने मदरसा हुसैनिया को उस वक्त निशाना बनाया जब वहां जुमे की नमाज के लिए करीब 200 लोग एकत्र हुए थे। हमलावर और उसके दो साथियों ने मदरसे के भीतर दाखिल होने से पहले एक पुलिस सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया।
इस हमलावर ने उस वक्त मदरसे में खुद को उड़ा लिया जब वहां लोग इमाम का कुतबा (धार्मिक संबोधन) सुन रहे थे।
पुलिस अधीक्षक शफीउल्लाह खान ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, हमले में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि मदरसे की खिड़कियां और दरवाजे उड़ गए हैं। विस्फोट के बाद हमलावर के साथी फरार होने में कामयाब रहे। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं