काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर एक जोरदार विस्फोट हुआ, जो संभवतः आतंकवादियों के एक आत्मघाती कार दस्ते ने किया। इस हमले में चार लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की खबर है।
दोपहर लगभग 12 बजे हुए इस धमाके को काफी दूर तक सुना गया, और इसके बाद शहर के आसमान पर काले धुएं का काफी बड़ा गुबार देखा गया।
काबुल के डिप्टी पुलिस चीफ जनरल गुल आगा रोहानी ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक, एक सुसाइड कार बॉम्बर ने एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर टक्कर मारी।
हाल के दिनों में काबुल पर आतंकी हमलों की कई वारदात हुई हैं, जिनमें बीसियों लोग मारे गए हैं और सैकड़ों ज़ख्मी हुए हैं। यह ताजा वारदात अफगान खुफिया विभाग द्वारा तालिबान प्रमुख रहे मुल्ला उमर के लगभग दो साल पहले मारे जाने की ख़बर देने के बाद हुई है।
दोपहर लगभग 12 बजे हुए इस धमाके को काफी दूर तक सुना गया, और इसके बाद शहर के आसमान पर काले धुएं का काफी बड़ा गुबार देखा गया।
काबुल के डिप्टी पुलिस चीफ जनरल गुल आगा रोहानी ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक, एक सुसाइड कार बॉम्बर ने एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर टक्कर मारी।
हाल के दिनों में काबुल पर आतंकी हमलों की कई वारदात हुई हैं, जिनमें बीसियों लोग मारे गए हैं और सैकड़ों ज़ख्मी हुए हैं। यह ताजा वारदात अफगान खुफिया विभाग द्वारा तालिबान प्रमुख रहे मुल्ला उमर के लगभग दो साल पहले मारे जाने की ख़बर देने के बाद हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबुल, काबुल एयरपोर्ट पर धमाका, काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट, काबुल आतंकी हमला, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Kabul, Kabul Airport Blast, Kabul Terror Attack, Hindi News