Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि वह पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव दूर करने में मदद कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने न्यूजवीक में प्रकाशित एक साक्षात्कार के हवाले से कहा है कि बिलावल ने कहा कि वह पाकिस्तान और पश्चिम के बीच बनी दूरी पाट सकते हैं, और पाकिस्तान तथा अमेरिका के मौजूदा तनाव को समाप्त करने में मदद कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के पिछले वर्ष दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में मारे जाने के बाद दोनों देशों के सम्बंधों में तनाव आ गया था। उसके बाद पिछले वर्ष 26 नवम्बर को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक हमले में दो दर्जन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद सम्बंधों में तनाव और बढ़ गया।
बिलावल ने लादेन को तलाशने में सीआईए को मदद करने वाले चिकित्सक शकील अफरीदी के मामले से निपटने का बचाव किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bilawal Bhutto Zardari On US-Pak Relationship, Bilawal Bhutto Zardari, बिलावल भुट्टो जरदारी, अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर बिलावल