विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

यौन उत्पीड़न मामले में योगगुरु बिक्रम को करीब सवा छह करोड़ रुपये चुकाने का आदेश

यौन उत्पीड़न मामले में योगगुरु बिक्रम को करीब सवा छह करोड़ रुपये चुकाने का आदेश
वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के प्रमुख अमेरिकी योगगुरु बिक्रम चौधरी को अपनी पूर्व वकील को नौ लाख 24 हजार पांच सौ डॉलर (तकरीन 6 करोड़ 28 लाख रुपये) चुकाने का आदेश दिया है।

बिक्रम योगा के 69 वर्षीय संस्थापक योगगुरु पर आरोप है कि उसने यौन उत्पीड़न की जांच कर रही वकील का यौन उत्पीड़न किया। वकील मीनाक्षी जफा-बोड्डेन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि चौधरी के लिए काम करते हुए उसे लैंगिक भेदभाव, गलत तरह से बर्खास्तगी और यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा।

लॉस एंजिलिस ज्यूरी ने सोमवार को तकरीबन पूरे दिन इस पर चर्चा की और मीनाक्षी के पक्ष में सर्वसम्मत फैसला किया। गवाही के वक्त योगगुरु ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया। चौधरी ने दावा किया कि कर्मियों के साथ दुर्व्‍यवहार और उत्पीड़न के आरोप 'झूठे' हैं। योगगुरु ने कहा, 'मैंने यह नहीं किया... मुझे नहीं करना था।'

लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चौधरी ने कहा कि मीनाक्षी को 2013 में हटा दिया गया था, क्योंकि उसके पास अमेरिका में वकालत का लाइसेंस नहीं था। अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ज्यूरी ने पाया कि चौधरी ने विद्वेष, दमन और फरेब से काम किया। इस तरह मीनाक्षी को मुआवजा हासिल करने की इजाजत मिल गई।

मीनाक्षी का आरोप था कि योगगुरु ने साल 2011 में उसे रजामंद किया कि वह उसकी (चौधरी की) वकील के तौर पर काम करने के लिए अपने देश भारत लौट जाए। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि नौकरी के दौरान योगगुरु ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उस पर अश्लील टिप्पणियां की। उसने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने एक शिष्या के बलात्कार समेत योगगुरु के खिलाफ यौन उत्पीड़न और कदाचार के आरोपों की जांच शुरू की तो उसे बर्खास्त कर दिया गया। मीनाक्षी की याचिका चौधरी के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के अनेक मामलों में से एक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बिक्रम योग, बिक्रम चौधरी, Bikram Yoga, Minakshi Jafa-Bodden, Bikram Choudhury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com