विज्ञापन

हार्वर्ड में विदेशी छात्रों का प्रवेश रोकने के ट्रंप के प्रयास को कोर्ट का झटका

शुक्रवार को एक फेडरल जज ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की मेजबानी करने से रोकने के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों को ब्‍लॉक कर दिया.

हार्वर्ड में विदेशी छात्रों का प्रवेश रोकने के ट्रंप के प्रयास को कोर्ट का झटका
वॉशिंगटन:

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर आया कोर्ट का एक फैसला अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को एक बड़ा झटका है. शुक्रवार को एक फेडरल जज ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की मेजबानी करने से रोकने के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों को ब्‍लॉक कर दिया. इस फैसले को हार्वर्ड के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है. बोस्टन में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एलिसन बरोज के आदेश ने हार्वर्ड की विदेशी छात्रों की मेजबानी करने की क्षमता को मामले के निर्णय तक सुरक्षित रखा है. लेकिन यह अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की मेजबानी करने के लिए हार्वर्ड की सभी कानूनी बाधाओं को हल करने में विफल रहा. 

सरकार के पास है एक अधिकार 

बरोज ने कहा कि संघीय सरकार के पास अभी भी कानून में बताई गईं सामान्य प्रक्रियाओं के माध्यम से अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की मेजबानी करने की हार्वर्ड की क्षमता की समीक्षा करने का अधिकार है. हार्वर्ड ने मई में होमलैंड सुरक्षा विभाग पर मुकदमा दायर किया था. उस समय होमलैंड सिक्‍योरिटी ने अचानक ही विदेशी छात्रों की मेजबानी करने और उनके वीजा के लिए कागजी कार्रवाई जारी करने के लिए स्कूल के सर्टिफिकेशन को वापस ले लिया था. इसके बाद से इसकी अधिकांश सामान्य प्रक्रियाओं को दरकिनार किया जा रहा था. 

इस कार्रवाई से हार्वर्ड के करीब 7,000 अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों को स्थानांतरित होने या अवैध रूप से अमेरिका में रहने का जोखिम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता.साथ ही नए विदेशी छात्रों को हार्वर्ड आने से रोक दिया जाता. अंतरराष्‍ट्रीय छात्र इसके कुल नामांकन का करीब एक चौथाई हिस्‍सा हैं. 

छात्रों को दी गई जानकारी 

दो हफ्ते से भी कम समय बाद जून की शुरुआत में  राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई रणनीति आजमाई. इसके तहत उन्होंने एक अलग तरह का कानूनी तर्क दिया और विदेशी छात्रों को हार्वर्ड में पढ़ने के लिए अमेरिका में दाखिल होने से रोकने के लिए एक घोषणा जारी की. हार्वर्ड ने इस कदम को चुनौती देते हुए कहा कि राष्‍ट्रपति अस्थायी अदालती आदेश को दरकिनार करने का प्रयास कर रहे हैं. बरोज ने ट्रंप की घोषणा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया है. बरोज ने शुक्रवार को अपने आदेश में घोषणा को संबोधित नहीं किया. हार्वर्ड की तरफ से छात्रों को भेजे गए एक ई-मेल में कहा गया है, 'हमें उम्मीद है कि न्यायाधीश आने वाले दिनों में अधिक स्थायी निर्णय जारी करेंगे' 

ट्रंप बोले हो सकता है समझौता 

दूसरी ओर राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उनका प्रशासन सब्सिडी और अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों के एडमिशन पर चल रहे विवाद के संभावित समाधान पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ काम कर रहा है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि 'अगले हफ्ते में' एक समझौते की घोषणा की जा सकती है. ट्रंप ने वार्ता को 'ऐतिहासिक' बताया. यह बयान उनके प्रशासन द्वारा हार्वर्ड को दिए जाने वाले अरबों डॉलर के फंड को कैंसिल करने और आइवी लीग स्कूल को अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों को प्रवेश देने से रोकने की मांग के बाद आया है. 

भारत के साथ 'संघर्ष' में रोल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप नोबेल के लिए नॉमिनेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com