विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2020

कोविड-19 टीके पर मॉडर्ना की घोषणा का ट्रंप, बाइडन ने किया स्वागत

कोविड-19 पर बाइडन की सलाहकार समिति के सह अध्यक्ष डॉक्टर विवेक मूर्ति ने इसे आशाजनक समाचार करार दिया और कहा कि दूसरे कोविड-19 टीके ने शुरुआती डेटा में 94.5 प्रतिशत प्रभाव दिखाया.

कोविड-19 टीके पर मॉडर्ना की घोषणा का ट्रंप, बाइडन ने किया स्वागत
डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना द्वारा कोविड-19 टीके के बारे में की गई घोषणा का श्रेय लेते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘यह महान खोज'' उनकी निगरानी में हुई.ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी एक और टीके की घोषणा हुई है. इस बार मॉडर्ना कंपनी, 95 प्रतिशत प्रभावी. महान ‘‘इतिहासकार'' याद रखें कि ये महान खोज उनकी निगरानी में हुईं जो चीनी प्लेग को खत्म कर देंगी.'' वहीं, राष्ट्रपति-निर्वाचित जो बाइडन ने कहा कि खबर ‘‘उम्मीद की किरण का एक और कारण.''

उन्होंने इसके साथ ही अमेरिकी लोगों से कहा कि  वे भौतिक दूरी के नियम का निरंतर पालन करते रहें. बाइडन ने कहा, ‘‘दूसरे टीके का आज का समाचार उम्मीद की किरण का एक और कारण है. जो पहले टीके के संबंध में सच था, वही दूसरे टीके के संबंध में सच है. अभी हम महीनों दूर हैं. तब तक अमेरिकियों को वायरस को नियंत्रित रखने के लिए भौतिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के नियम का निरंतर पालन करने की आवश्यकता है.''

कोविड-19 पर बाइडन की सलाहकार समिति के सह अध्यक्ष डॉक्टर विवेक मूर्ति ने इसे आशाजनक समाचार करार दिया और कहा कि दूसरे कोविड-19 टीके ने शुरुआती डेटा में 94.5 प्रतिशत प्रभाव दिखाया. इससे पहले आज मॉडर्ना कंपनी ने कहा कि उसका टीका मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराता है और यह घातक विषाणु के खिलाफ 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है.इस खबर से अमेरिका तथा विश्व में उम्मीद की किरण दिखाई दे सकती है. मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है.


इससे एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी.
इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती प्रतीत होती हैं. मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया और कहा कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है.'' होज ने कहा, ‘‘इस समस्या का समाधान करने वाली केवल मॉडर्ना ही नहीं होगी, बल्कि इसके लिए कई टीकों की आवश्यकता होने जा रही है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com