विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

इस 'खुशहाल' देश के PM वीकेंड में बन जाते हैं डॉक्टर, सफेद कोट पहन मरीजों का करते हैं ऑपरेशन

50 वर्षीय शेरिंग ने कहा, ‘‘कुछ लोग गोल्फ खेलते हैं, कुछ तीरंदाजी करते हैं और मुझे ऑपरेशन करना अच्छा लगता है. मैं अपना सप्ताहांत (हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार और रविवार) अस्पताल में बिताता हूं.’’ 

इस 'खुशहाल' देश के PM वीकेंड में बन जाते हैं डॉक्टर, सफेद कोट पहन मरीजों का करते हैं ऑपरेशन
खुशहाल भूटान के प्रधानमंत्री तनावमुक्त रहने के लिए करते हैं मरीजों का उपचार 
थिम्पू:

आपाधापी के इस जीवन में खुद को तनावमुक्त करने के लिए लोग तमाम तरह के यत्न करते हैं, लेकिन दुनियाभर में खुशहाली के लिए प्रसिद्ध भूटान के प्रधानमंत्री का स्वयं को तनावमुक्त रखने का तरीका सबसे जुदा है.

देश के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Lotay Tshering) तनाव कम करने के लिए चिकित्सक के रूप में सेवाएं देते हैं और सर्जरी करते हैं. पिछले साल देश के प्रधानमंत्री चुने गए शेरिंग ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह तनाव कम करने का तरीका है.''

50 वर्षीय शेरिंग ने कहा, ‘‘कुछ लोग गोल्फ खेलते हैं, कुछ तीरंदाजी करते हैं और मुझे ऑपरेशन करना अच्छा लगता है. मैं अपना सप्ताहांत (हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार) अस्पताल में बिताता हूं.'' 

फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम पर 6 महीने तक गाड़ी चलाने का प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा मामला...

जिगमे दोरजी वांगचुक नेशनल रेफरल अस्पताल का कोई कर्मी प्रधानमंत्री को देखकर हैरान नहीं होता. वहां शेरिंग का चिकित्सक के रूप में सेवाएं देना आम बात है. भूटान कई मामलों में दुनिया के अन्य देशों से अलग है और आर्थिक विकास की बजाए खुशहाली पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता देता है. उसका सकल राष्ट्रीय खुशहाली का एक बड़ा कारण पर्यावरण संरक्षण है.

Royal Baby के नाम का हुआ खुलासा, परदादी क्वीन एलिजाबेथ ने ऐसे किया प्रिंस का स्वागत

इस खुशहाल देश के प्रधानमंत्री को मरीजों की सेवा करना खुशी देता है. शेरिंग से सर्जरी कराने वाले 40 वर्षीय बमथाप का कहना है, ‘‘प्रधानमंत्री ने मेरा ऑपरेशन किया है. उन्हें देश के सबसे अच्छे चिकित्सकों में से एक माना जाता है. मुझे बहुत आराम महसूस हो रहा है.''

छात्रा ने सिर्फ 19 शब्दों में लिखा ऐसा निबंध, टीचर ने पढ़ते ही दे दिए 100/100

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अस्पताल में मैं मरीजों की जांच करके उनका उपचार करता हूं और सरकार में मैं नीतियों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं. मैं मरते दम तक ऐसा करता रहूंगा.''

इनपुट - भाषा

VIDEO: भूटान को लेकर क्‍यों परेशान है चीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com