जैस्मीन सुल्तान नाम की 33 साल की महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो रोती हुई मदद की गुहार लगा रही है और उसकी बाईं आंख से खून भी बह रहा है. वीडियो में वो बोल रही है 'मुझे मदद चाहिए. अम्मी-अब्बा मेरी मदद करो.' इसी के साथ उसके पोस्ट में लिखा 'मुझे मदद की जरुरत है. मेरा नाम जैस्मीन सुल्तान है. मैं यूएई के शारजाह में रहती हूं. मेरे पति का नाम मोहम्मद खिजर उल्ला है, मेरे पति ने मुझे बहुत बुरी तरह मारा है...मुझे मदद चाहिए.'
ये ट्वीट 12 नवंबर का है, जिसे देख शारजाह पुलिस तुरंत एक्शन में आई और इस महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया.
महिला ने आगे बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उस पर पति ने हाथ उठाया. वो पहले भी कई बार उस पर हाथ उठा चुका है.
जैस्मीन सुल्तान और मोहम्मद खिजर उल्ला की शादी को सात साल हो चुके हैं और दो बच्चे हैं. एक बेटा 5 साल और दूसरा बेटा 17 महीने का है.
महिला ने आगे बताया कि उसके पति ने पासपोर्ट और गोल्ड जूलरी भी उससे छीन ली है. इस बात के लिए महिला ने फरवरी महीने में पुलिस से शिकायत दर्ज की थी.
महिला ने कहा कि वो अपने घर बेंगलुरु वापस जाना चाहती है. क्योंकि यहां दुबई में उसका कोई रिश्तेदार और पैसे नहीं है. वो भारत वापस जाकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहती है.
वहीं, शारजाह पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि इस मामले पर एक्शन लिया जा रहा है. निवासियों से आग्रह है कि इस तरह की वीडियो को पोस्ट और शेयर ना करें. क्योंकि सोसाइटी पर बुरा असर पड़ता है.
दुबई से जुड़ी और खबरें...
दुबई में भारतीय की हत्या, सोने की जगह को लेकर हुई थी बहस
दुबई में ड्राइविंग सीख रहे भारतीय लड़के ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, सामने बैठी थी मां...और फिर
दुबई में भारतीय महिला को हुई दुर्लभ बीमारी, पति से मिलने गई थी UAE
दुबई में भारतीय शख्स को 2 आम चुराना पड़ा महंगा, मिल सकती है ऐसी अजीबोगरीब सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं