अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने ट्यूनीशिया के फरार राष्ट्रपति जैनुल आबेदीन बेन अली और उनके छह रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट जारी किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस/ट्यूनिस:
अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने ट्यूनीशिया के फरार राष्ट्रपति जैनुल आबेदीन बेन अली और उनके छह रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट जारी किया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इंटरपोल ने एक बयान जारी कर कहा, "ट्यूनीशिया के अधिकारियों के मुताबिक बेन अली और उसके परिवार के कुछ सदस्यों पर चोरी और अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा के लेनदेन का आरोप है।" इंटरपोल ने वैश्विक स्तर पर यह चेतावनी सभी 188 देशों के लिए जारी की है। गिरफ्तारी वारंट के मुताबिक सभी सदस्य देशों की यह जिम्मेदारी है कि वे बेन अली और उसके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए ट्यूनीशिया को सहायता उपलब्ध कराएं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्यूनीशिया में हुए दंगों और हिंसा के बाद बेन अली 14 जनवरी को फरार हो गए थे। बेन अली की पत्नी भी वांछितों की सूची में शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन, इंटरपोल, ट्यूनीशिया राष्ट्रपति, जैनुल आबेदीन बेन अली