
बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती की फाइल तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुगती बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक हैं
स्विटजरलैंड में रह रहे बुगती ने भारत में शरण की मांग की है
बुगती को शरण देकर भारत आतंकवाद का आधिकारिक प्रायोजक बन जाएगा- पाक
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गृह मंत्री निसार अली खान के हवाले से कहा है, 'ब्रह्मदाग बुगती के प्रत्यर्पण के लिए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) अगले कुछ दिन में इंटरपोल को एक औपचारिक अनुरोध भेजेगी.' पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत को चेतावनी दी थी कि बुगती को शरण देकर वह 'आतंकवाद का आधिकारिक प्रायोजक' बन जाएगा.
स्विटजरलैंड में रह रहे बुगती ने मंगलवार को जिनेवा स्थित भारतीय दूतावास का रुख कर भारत में शरण दिए जाने की मांग की थी और भरोसा जताया था कि नई दिल्ली से सकारात्मक जवाब आएगा.
भारतीय गृह मंत्रालय को राजनीतिक शरण की मांग संबंधी बुगती का आवेदन प्राप्त हो चुका है और वह इस पर विचार कर रहा है. बुगती बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. वह बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती के पोते हैं. पाकिस्तानी सेना ने 2006 में नवाब अकबर खान बुगती की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान सरकार ने 2010 में बुगती के पाकिस्तान से अफगानिस्तान के रास्ते जिनेवा भागने में भारत पर उनकी मदद करने का आरोप लगाया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रह्मदाग बुगती, बलूचिस्तान, बलूच नेता, पाकिस्तान, इंटरपोल, स्विटजरलैंड, प्रत्यर्पण, Brahamdagh Bugti, Baloch Leader, Pakistan, Interpol, Balochistan