विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

बीजिंग की आबादी पर अंकुश लगाएगा चीन, 2.3 करोड़ तक सीमित होगी जनसंख्या

बीजिंग की आबादी पर अंकुश लगाएगा चीन, 2.3 करोड़ तक सीमित होगी जनसंख्या
बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय राजधानी बीजिंग ने शहर की बढ़ती यातायात समस्याओं को दूर करने के लिए शहर के पास एक नया प्रशासनिक केंद्र बनाने की घोषणा की है, साथ ही आबादी 2.3 करोड़ तक सीमित करने का वादा किया है।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की अहम बैठक में एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि शहर एक सहायक प्रशासनिक केंद्र बनाने के लिए काम तेज करेगा। घोषणा में इसकी आबादी 2.3 करोड सीमित करने का वादा भी किया गया।

बैठक के दौरान बीजिंग के साथ इसके बगल के हेबेई प्रांत और तियानजिन नगरपालिका के एकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश पारित किया गया।

दिशानिर्देश के मुताबिक, शहर का सहायक प्रशासनिक केंद्र दक्षिण पूर्व के उपनगरीय जिले तोंगझोउ पर फोकस करेगा और साल 2017 तक इसमें उल्लेखनीय प्रगति होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, बीजिंग, यातायात, आबादी, जनसंख्या, Beijing, Population, China