विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

बीजिंग में वायु प्रदूषण को लेकर पहली बार 'रेड अलर्ट' जारी, स्कूलों को बंद करने का निर्देश

बीजिंग में वायु प्रदूषण को लेकर पहली बार 'रेड अलर्ट' जारी, स्कूलों को बंद करने का निर्देश
बीजिंग में मास्क पहने पुलिसकर्मी (फोटो : रॉयटर्स)
बीजिंग: चीन की राजधानी में भयंकर वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया गया। चेतावनी जारी होने के साथ ही अधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने तथा विशेष प्रकार के वाहनों और कारखानों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

2.2 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाला यह शहर धुंध की मोटी चादर की तह में छुपा हुआ है और आने वाले महीनों में स्थिति और खराब होने की आशंका है। सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, बीजिंग ने वायु प्रदूषण संबंधी अलर्ट को 'नारंगी' रंग से बढ़ाकर 'सर्वाधिक लाल' कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब राजधानी में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जो मंगलवार को सुबह सात बजे से बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

शहर के आपात प्रबंधन मुख्यालय के अनुसार, 'रेड अलर्ट' के दौरान किंडरगार्डन, प्राइमरी और हाई स्कूलों को कक्षाएं निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। विनिर्माण स्थलों पर बाहरी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुछ औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन नियंत्रित करने या बंद करने को कहा गया है।

पिछले सप्ताह कई दिनों तक धुंध के घने बदलों के बाद जारी इस नोटिस में विशेष वाहनों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। बयान के अनुसार, इस दौरान कारों का उपयोग भी कम होगा। कारों को एक दिन के अंतर पर, उनके सम-विषम नंबर प्लेटों के आधार पर सड़क पर आने की अनुमति होगी। इसके अलावा सम-विषम के आधार पर 30 प्रतिशत सरकारी कारों के सड़कों पर आने पर प्रतिबंध होगा। बीजिंग म्युनिसिपल एंवायरमेंट मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार, यह भयंकर वायु प्रदूषण गुरुवार तक रहेगा। गुरुवार की दोपहर ठंड बढ़ने के साथ इसके कम होने की संभावना है।

बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास का वायु गुणवत्ता अलर्ट के अनुसार, पीएमआई 256 से ज्यादा है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इससे हृदय और फेंफड़े संबंधी बीमारियां हो सकती हैं और सामान्य लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजिंग, चीन, वायु प्रदूषण, रेड अलर्ट, Beijing, China, Air Pollution, Red Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com