विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

कनाडा की मस्जिद में नमाजियों पर Bear स्प्रे और कुल्‍हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

कुछ लोगों को Bear स्‍प्रे के चलते मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं को लगता है कि घटना अलगाव पैदा करने के लिए की गई और इसका संभावित मकसद नफरत  फैलाना हो सकता है. 

कनाडा की मस्जिद में नमाजियों पर Bear स्प्रे और कुल्‍हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस
गनीमत रही कि हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मोंट्रियल:

कनाडा (Canada) में शनिवार को एक शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी और Bear स्प्रे लेकर एक मस्जिद (Mosque) में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया, हालांकि इस हमले में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. टोरंटो के उपनगर मिसिसागा में स्थित मस्जिद में एक 24 साल का युवक घुसा था. पुलिस के आने और उसे गिरफ्तार कर काबू में करने से पहले उसने मस्जिद में मौजूद लोगों पर स्‍प्रे किया. कुछ लोगों को Bear स्‍प्रे के चलते मामूली चोटें आई हैं. 

पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं को लगता है कि घटना अलगाव पैदा करने के लिए की गई और इसका संभावित मकसद नफरत फैलाना हो सकता है. 

यूक्रेन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका और कनाडा ने रूस पर लगाए कड़े आर्थिक प्रतिबंध

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया और इसे "अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाला" बताया है. ट्रूडो ने लिखा, "मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसका कनाडा में कोई स्थान नहीं है."

इस घटना की टोरंटो के मेयर और ओंटारियो के प्रांतीय प्रधानमंत्री सहित अन्य सार्वजनिक हस्तियों ने भी निंदा की है.  मस्जिद के इमाम इब्राहिम हिंद ने हमलावर को वश में करने वाले नमाजियों के साहस की तारीफ की. उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिये कहा, "हमारा समुदाय कभी नहीं टूटेगा और हम डरने से इनकार करते हैं."

जून में ओंटारियो में एक शख्‍स ने जानबूझकर पाकिस्‍तानी मूल के कनाडाई परिवार पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. 

कनाडा के उच्चायुक्त तलब, PM ट्रूडो के बयान पर घमासान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com