विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2013

परमाणु हथियारों में कटौती का प्रस्ताव करेंगे ओबामा

परमाणु हथियारों में कटौती का प्रस्ताव करेंगे ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस समय बर्लिन की यात्रा पर है। इस दौरान वह अमेरिका और रूस के लिए, सामरिक परमाणु हथियारों में अतिरिक्त कटौती की योजनाएं पेश करेंगे। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति के रूप में ओबामा अपनी पहली बर्लिन यात्रा पर हैं। इस दौरान ओबामा, रूस के साथ हुए पिछले 'न्यू स्टार्ट' संधि में स्वीकृत 1,550 परमाणु हथियारों में एक तिहाई कटौती करने का प्रस्ताव पेश करेंगे। नए प्रस्ताव के तहत प्रत्येक देश को 1000 से अधिक परमाणु हथियार रखने की अनुमति होगी।

ओबामा यह भी घोषणा करेंगे कि वर्ष 2016 में पद मुक्त होने से पहले वह परमाणु सुरक्षा पर एक शिखर सम्मेलन बुलाएंगे।

ओबामा यूरोप में तैनात अमेरिकी और रूसी सामरिक परमाणु हथियारों की संख्या घटाने का भी आह्वान करने वाले हैं।

अमेरिका के पास फिलहाल लगभग 1,700 परमाणु हथियार हैं, और ओबामा ने रूस के साथ 2010 में जिस नई सामरिक हथियार न्यूनीकरण संधि (स्टार्ट) पर हस्ताक्षर किया है, उसमें वाशिंगटन और मास्को अगले दस वर्षो में अपने मौजूदा परमाणु हथियारों में 30 प्रतिशत की कमी लाने के लिए बचनबद्ध हैं। वर्तमान में दोनों देशों के परमाणु हथियारों की संख्या 2,200 है, और 30 प्रतिशत कटौती के बाद यह संख्या 1550 हो जाएगी।

ओबामा उत्तरी आयरलैंड में 17-18 जून को सम्पन्न हुए जी-8 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब जर्मनी की यात्रा पर हैं।

राष्ट्रपति ओबामा, जर्मनी के राष्ट्रपति जोचिम गौक और चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परमाणु हथियार, Atomic Weapons, परमाणु हथियारों में कटौती, बराक ओबामा, Barrack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com