विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2014

ओबामा ने रक्षा बजट पर हस्ताक्षर किए, पाकिस्तान को मिलेंगे एक अरब डॉलर

ओबामा ने रक्षा बजट पर हस्ताक्षर किए, पाकिस्तान को मिलेंगे एक अरब डॉलर
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रमुख रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए खर्च के लिए पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का अनुदान दिया गया है।

राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून, वित्त वर्ष 2015 पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए। रक्षा क्षेत्र के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब डॉलर है, जिसमें पाकिस्तान को गठबंधन सहायता कोष के तहत एक अरब डॉलर की राशि देने का प्रावधान है।

अफगानिस्तान में युद्ध के समय पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिका की मदद की थी। गठबंधन सहायता कोष सेना को दिए जाने वाला सैन्य अनुदान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान सैनिकों द्वारा अमेरिकी सेना को दी गई मदद पर हुए खर्च का पुनर्भुगतान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com