विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2013

ओबामा ने सीरिया पर हमले के लिए कांग्रेस को मसौदा प्रस्ताव भेजा

ओबामा ने सीरिया पर हमले के लिए कांग्रेस को मसौदा प्रस्ताव भेजा
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य बल के इस्तेमाल का अधिकार प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति को सशक्त करने को लेकर एक मसौदा प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस को भेजा है।

हालांकि, मसौदा प्रस्ताव में अमेरिकी कार्रवाई के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन सीरिया में अपने ही लोगों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने को लेकर असद शासन के खिलाफ यह प्रस्ताव ओबामा को सभी आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार प्रदान करेगा।

यह प्रस्ताव शनिवार को भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि इस सिलसिले में सैन्य बल के इस्तेमाल का लक्ष्य नरसंहार के हथियारों के भविष्य में होने वाले इस्तेमाल को रोकने का होना चाहिए। गौरतलब है कि ओबामा ने असद शासन के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई के अपने फैसले पर आगे बढ़ने के लिए इजाजत मांगी थी, जिसके कुछ घंटे बाद यह प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस को भेजा गया।

अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव और सीनेट की बैठक 9 सितंबर को होनी है। इससे पहले, ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी के बगैर सीरिया में सीमित सैन्य हमले के अपने फैसले की घोषणा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया संकट, रासायनिक हमला, बराक ओबामा, दमिश्क, असद, अमेरिका, Syria Crisis, Chemical Attack, Barack Obama, White House, United Nations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com