
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन आईएसआईएस को पूरी तरह से मिटाने की घोषणा की है। आईएसआईएस को इराक और सीरिया ही नहीं अमेरिका के लिए भी ओबामा ने खतरा बताया।
ओबामा ने इराक और सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले की घोषणा की है। साथ ही इराकी सेना को आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अमेरिका हर तरह की मदद देगा।
इसके अलावा 475 अमेरिकी सैनिक इराक भेजे जाएंगे, जो इराकी सेना को खुफिया जानकारी मुहैया कराएंगे और ट्रेनिंग भी देंगे। ओबामा ने कहा है कि जो अमेरिका को धमकाएगा उसे कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी, हालांकि आईएसआईएस ने दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या का वीडियो जारी कर अमेरिकी से हवाई हमले बंद करने की धमकी दी थी।
सीरिया में आईएसआईएस को खत्म करने के लिए मदद और ट्रेनिंग दी जाएगी। ओबामा ने अपने ऐलान में
कहा है कि
-आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है, जो सिर्फ हत्या करना जानता है।
-आईएसआईएस सीरिया और इराक नहीं अमेरिका के लिए भी खतरा है।
-अमेरिका को धमकाने वाले कहीं नहीं छिप सकते।
-आईएसआईएस की ताकत पहले कम करेंगे फिर उसे मिटा देंगे।
-इराक और सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए जाएंगे।
-इराकी सेना की मदद के लिए 475 सैनिक भेजे जाएंगे।
-इराकी सेना को खुफिया जानकारी और हथियार मुहैया कराएगा अमेरिका।
-अमेरिकी सैनिक जमीनी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे।
-सीरिया में आईएसआईएस को खत्म करने के लिए विद्रोहियों को मदद।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं