विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

ओरलैंडो में गोलीबारी करने वाले से अधिक मुझ पर नाराज हैं ओबामा: ट्रंप

ओरलैंडो में गोलीबारी करने वाले से अधिक मुझ पर नाराज हैं ओबामा: ट्रंप
वाशिंगटन: मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की, जिसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए ओबामा को ऐसा ‘घटिया’ राष्ट्रपति बताया जो उनके अनुसार ओरलैंडो में गोलीबारी करने वाले से ज्यादा रिपब्लिकन उम्मीदवार से नाराज हैं। ट्रंप ने उत्तर कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों के बीच कहा, वह (ओबामा) गोलीबारी करने वाले पर जितना नाराज थे, मुझसे उससे भी अधिक नाराज हैं और कई लोगों ने ऐसा कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर का गुस्सा उन्हें गोलीबारी करने वाले पर होना चाहिए था। इन हत्यारों को यहां नहीं होना चाहिए। हमारे समक्ष कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की समस्या है।’’

मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण ट्रंप की आलोचना की थी ओबामा ने
इससे पहले ओबामा ने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने, सतर्कता बढ़ाए जाने एवं ‘‘कट्टरपंथ इस्लामी आतंकवादी’’ शब्दों का प्रयोग किए जाने समेत मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण ट्रंप की कड़े शब्दों में आलोचना की थी। ओबामा ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ बैठक के बाद डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी में दिए अपने बयान में कहा था, ‘‘ ‘चरमपंथी इस्लाम’ कोई जादुई शब्द नहीं है। यह एक राजनीतिक चर्चा का विषय है। यह रणनीति नहीं है।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘अब अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने सभी मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने का प्रस्ताव रखा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मुस्लिम विरोधी बयान, अमेरिका के राष्ट्रपति, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, आलोचना, Barack Obama, Donald Trump, Angry, US, American President, Anti-Muslim Rhetoric
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com