फाइल फोटो : AFP
वॉशिंगटन:
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। उनका स्वागत सत्कार किया गया लेकिन इसके बावजूद एक बात ऐसी थी जिसने ओबामा को निराश किया। ओबामा की यह उदासी किसी और वजह से नहीं बल्कि ताजमहल न देख पाने की वजह से थी। इस जानकारी को व्हाईट हाउस द्वारा साझा किया गया है।
कार्यक्रम में आगरा शामिल था..
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि‘पिछले साल अपनी भारत यात्रा के दौरान ताज महल की यात्रा का मौका नहीं मिल पाने के कारण राष्ट्रपति ओबामा काफी निराश थे।’ दरअसल ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा की आगरा यात्रा तय थी लेकिन सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी भारत यात्रा में कटौती करनी पड़ी। उन्होंने शाही परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताने के लिए वहां जाने का फैसला किया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा 'ताज की यात्रा उनके कार्यक्रम का हिस्सा था लेकिन राष्ट्रपति ओबामा को सऊदी अरब के शाह के असामयिक निधन के कारण अपनी भारत यात्रा में कटौती करनी पड़ी। इसलिए ओबामा अपनी संवेदना जताने के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर गए।’इसके साथ ही यह भी संकेत दिए गए कि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने संकेत दिए कि 20 जनवरी को ओबामा का राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल खत्म होने से पहले उनकी ताज महल देखने की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा की इच्छा है कि उन्हें कार्यकाल खत्म होने से पहले ताज महल की यात्रा का मौका मिल पाता। हालांकि, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह संभव हो पाएगा।’
दुनिया भर से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और अन्य बड़ी हस्तियों की भारत यात्रा के कार्यक्रम में ताजमहल का दीदार भी शामिल होता है। अपनी खूबसूरती के साथ साथ इसके निर्माण के पीछे की वजह भी इस मिनारत को दुनिया भर के लिए दिलचस्प बनाती है। हाल ही में ब्रिटेन के शाही दंपत्ति प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन भी अपनी भारत और भूटान की यात्रा के दौरान ताज महल देखने आगरा पहुंचे थे।
कार्यक्रम में आगरा शामिल था..
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि‘पिछले साल अपनी भारत यात्रा के दौरान ताज महल की यात्रा का मौका नहीं मिल पाने के कारण राष्ट्रपति ओबामा काफी निराश थे।’ दरअसल ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा की आगरा यात्रा तय थी लेकिन सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी भारत यात्रा में कटौती करनी पड़ी। उन्होंने शाही परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताने के लिए वहां जाने का फैसला किया।
तस्वीर : AFP
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा 'ताज की यात्रा उनके कार्यक्रम का हिस्सा था लेकिन राष्ट्रपति ओबामा को सऊदी अरब के शाह के असामयिक निधन के कारण अपनी भारत यात्रा में कटौती करनी पड़ी। इसलिए ओबामा अपनी संवेदना जताने के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर गए।’इसके साथ ही यह भी संकेत दिए गए कि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने संकेत दिए कि 20 जनवरी को ओबामा का राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल खत्म होने से पहले उनकी ताज महल देखने की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा की इच्छा है कि उन्हें कार्यकाल खत्म होने से पहले ताज महल की यात्रा का मौका मिल पाता। हालांकि, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह संभव हो पाएगा।’
तस्वीर : KensingtonRoyal@twitter
दुनिया भर से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और अन्य बड़ी हस्तियों की भारत यात्रा के कार्यक्रम में ताजमहल का दीदार भी शामिल होता है। अपनी खूबसूरती के साथ साथ इसके निर्माण के पीछे की वजह भी इस मिनारत को दुनिया भर के लिए दिलचस्प बनाती है। हाल ही में ब्रिटेन के शाही दंपत्ति प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन भी अपनी भारत और भूटान की यात्रा के दौरान ताज महल देखने आगरा पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गणतंत्र दिवस परेड में ओबामा, व्हाइट हाउस, Barack Obama, PM Narendra Modi, Obama In Republic Day Parade, White House