विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2018

सिर पर लाल टोपी और झोला लेकर अस्पताल पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों ने कुछ यूं दिए रिएक्शन, देखें VIDEO

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) अब सैंटा बन गए हैं. वॉशिंगटन के अस्पताल में बराक ओबामा अचानक सिर पर लाल टोपी और कंधे पर झोला लेकर एक बच्चों से मिलने पहुंचे.

सिर पर लाल टोपी और झोला लेकर अस्पताल पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों ने कुछ यूं दिए रिएक्शन, देखें VIDEO
सिर पर लाल टोपी और झोला लेकर अस्पताल बराक ओबामा
नई दिल्ली:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) अब सैंटा बन गए हैं. वॉशिंगटन के अस्पताल में बराक ओबामा अचानक सिर पर लाल टोपी और कंधे पर झोला लेकर एक बच्चों से मिलने पहुंचे. उनके झोले में बच्चों के लिए बहुत सारे गिफ्ट्स थे, जिसे उन्होंने चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल में मौजूद बीमार बच्चों को दिए.

साल 2018 के 5 VIRAL वीडियो, कहीं पत्नी ने दबाए पति के पैर...तो कहीं मां ने बेटियों की कर दी चप्पलों से धुनाई

बराक ओबामा को देख पूरे स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. वहीं, ओबामा ने भी उनका शुक्रिया किया. साथ ही ट्विटर पर बराक ओबामा के इस विज़िट का वीडियो भी शेयर किया.

तस्वीरों में देखें साल 2018 की 5 सबसे बड़ी शादियां

 

 

ओबामा ने कहा कि उन्हें अस्पताल में मौजूद बच्चों और उनके परिवार वालों से बात करके बहुत अच्छा लगा. साथ ही यह भी कहा कि इस अवस्था में दो बेटियों के पिता होने नाते मेरे लिए सबसे जरूरी यही होगा कि बच्चों की अच्छे से देखभाल करने वाले हमेशा आस-पास हों.

 

बता दें, बराक ओबामा यूनाइटेड स्टेट्स के 44वें राष्ट्रपति रहे और अब वो वॉशिंगटन में रहते हैं. कुछ इसी सैंटा बनकर वो साल 2017 में भी एक स्कूल में गए थे.  

वीडियो - राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com