विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी को दिया अहम प्रशासनिक पद, बनाया सलाहकार

बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी को दिया अहम प्रशासनिक पद, बनाया सलाहकार
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय अमेरिकी इंजीनियर को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि 'सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड' के सह-संस्थापक मंजीत सिंह को 'फेथ बेस्ड एंड नेबरहुड पार्टनरशिप' पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।

मंजीत सिंह की नियुक्ति की घोषणा के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके साथ कई अन्य नियुक्तियां भी कीं। ओबामा ने एक बयान में कहा, "ये सभी उत्कृष्ट जनसेवक अपनी अहम भूमिकाओं के लिए अपने असीम अनुभव और जबर्दस्त समर्पण की भावना लेकर आए हैं... इनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत आशान्वित हूं..."

सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी एजिलियस के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कंपनी की स्थापना वर्ष 2013 में की थी। मंजीत नेशनल सिख अमेरिकी मीडिया, नीति एवं शिक्षण संस्थान पर आधारित 'सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड' के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंजीत सिंह, भारतीय अमेरिकी, बराक ओबामा, अहम प्रशासनिक पद, सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड, व्हाइट हाउस, Manjit Singh, Indian American, Barack Obama, Administrative Post, Sikh American Legal Defense And Education Fund
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com