विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2014

बराक ओबामा ने दी इराक में लक्षित हवाई हमले को मंजूरी

बराक ओबामा ने दी इराक में लक्षित हवाई हमले को मंजूरी
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने मानवीय संकट के बीच इराक में लक्षित हवाई हमले और हवाई मार्ग द्वारा सहायता पहुंचाने को स्वीकृति दी है।

ओबामा ने कहा कि उन्होंने इराक में मौजूद अमेरिकी नागरिकों व सैन्यकर्मियों को चरमपंथियों से खतरा होने की स्थिति में सैनिकों को लक्षित हवाई हमला करने के निर्देश दिए हैं। ओबामा ने कहा, जब हमारे पास नरसंहार रोकने की अद्भुत क्षमता है, तब मैं समझता हूं कि अमेरिका अपनी आंखें बंद नहीं कर सकता।

ओबामा ने एक भाषण में कहा कि उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर चरमपंथियों के खिलाफ हवाई हमले को स्वीकृति दे दी है, जिन्होंने इराक के कुर्दीश इलाके में बढ़त बना ली है और देश के सबसे बड़े बांध को गुरुवार को कब्जे में ले लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह घोषणा भी कि अमेरिका ने गुरुवार को उत्तरी इराक के पहाड़ी क्षेत्र में हवाई मार्ग के जरिये भोजन और पानी पहुंचाया है, जहां चरमपंथियों ने अल्पसंख्यक समुदाय को बंधक बना लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com