विज्ञापन
Story ProgressBack

बांग्लादेश में नोबेल विजेता यूनुस को 6 महीने की जेल, समर्थकों ने फैसले को बताया राजनीति से प्रेरित

नोबेल प्राइज विनर और अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेशी अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने उन्हें श्रम कानून के उल्लंघन करने का दोषी पाया. जिसके बाद उन्हें और एक व्यवसायी कंपनी के तीन अधिकारियों को छह महीने की साधारण कारावास की सजा सुनाई.

Read Time: 3 mins
बांग्लादेश में नोबेल विजेता यूनुस को 6 महीने की जेल, समर्थकों ने फैसले को बताया राजनीति से प्रेरित
प्रतीकात्मक फोटो

बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Winner) अर्थशास्त्री डॉ. मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को सोमवार को एक अदालत ने श्रम कानून के उल्लंघन के आरोप में छह महीने जेल की सजा सुनाई. यूनुस के समर्थकों ने इस घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया है. श्रम अदालत की न्यायाधीश शेख मेरिना सुल्ताना ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उनके खिलाफ श्रम कानून का उल्लंघन करने का आरोप सिद्ध हो चुका है.

न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि यूनुस को एक व्यावसायिक कंपनी के तीन अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण टेलीकॉम (Grameen Telecom) के अध्यक्ष के रूप में कानून का उल्लंघन करने के लिए छह महीने की साधारण कारावास की सजा काटनी होगी. फैसला सुनाये जाने के समय 83 वर्षीय यूनुस अदालत में मौजूद थे. न्यायाधीश ने उनमें से प्रत्येक पर 25,000 टका का जुर्माना भी लगाया और कहा कि ऐसा न करने पर उन्हें 10 दिन और जेल में काटने होंगे. ‘बांग्लादेशी टका' बांग्लादेश की मुद्रा है.

फैसले के तुरंत बाद, यूनुस और तीन अन्य ने जमानत के लिए आवेदन किया. न्यायाधीश ने 5,000 टका के मुचलके के बदले उन्हें एक महीने की जमानत दे दी. कानून के तहत, यूनुस और तीन अन्य लोग फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं.

2006 में मिला था नोबेल

यूनुस को ग्रामीण बैंक के माध्यम से अपने गरीबी विरोधी अभियान के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के साथ अज्ञात कारणों से उनका विवाद जारी है. वर्ष 2008 में हसीना के सत्ता में आने के बाद अधिकारियों ने यूनुस के खिलाफ कई मामलों में जांच शुरू की थी. उनके समर्थकों ने फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है.

ये भी पढ़ें : जापान में 7.5 तीव्रता के जोरदार भूकंप के बाद उठीं सुनामी की लहरें, चेतावनी जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कब खत्‍म होगी ये जंग... गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
बांग्लादेश में नोबेल विजेता यूनुस को 6 महीने की जेल, समर्थकों ने फैसले को बताया राजनीति से प्रेरित
हवा में इतनी तेजी से हिला सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी
Next Article
हवा में इतनी तेजी से हिला सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;