विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

हसीना का तख्तापलट करने की साजिश नाकाम की गई : बांग्ला सेना

हसीना का तख्तापलट करने की साजिश नाकाम की गई : बांग्ला सेना
ढाका: बांग्लादेश की सेना ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार का तख्तापलट करने की एक ‘घिनौनी’ साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मसूद रज्जाक ने कहा, ‘इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि सेना में सक्रिय कुछ अधिकारी सेना के जरिए देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की साजिश में शामिल थे।’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ बेलगाम सैन्य अधिकारी इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। ये लोग भगोड़े मेजर जिया (सैयद मोहम्मद जियाउल हक) के संपर्क में थे।’ रज्जाक ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है और 14 से 16 अधिकारी जांच के घेरे में हैं। दो पूर्व सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है और इन लोगों ने इस साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार की है।

रज्जाक ने कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने इस साजिश के बारे में कोई विवरण और संदेह के घेरे में आए लोगों के नाम नहीं दिए, हालांकि रज्जाक ने इतना जरूर बताया कि साजिश में शामिल अधिकारी मझौले स्तर के हैं।

रज्जाक ने कहा, ‘अतीत में भी सेना का सहारा लेकर कई तरह के गंदे सियासी फायदे उठाए गए हैं और फिर से ऐसा ही करने का प्रयास किया गया है।’ वर्ष 2009 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करके अवामी लीग की सरकार सत्ता में आई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangladesh, Bangladesh Coup, Bangladesh PM, Military Coup, Sheikh Hasina, शेख हसीना, तख्तापलट, बांग्लादेश, बांग्लादेश तख्तापलट, बांग्लादेश प्रधानमंत