विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2011

बैंकाक में बाढ़ का संकट गहराया

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में बाढ़ का खतरा गहराने के बीच लोग बसों और अन्य वाहनों के जरिए शहर से दूर जाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैंकाक: थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में बाढ़ का खतरा गहराने के बीच लोग बसों और अन्य वाहनों के जरिए शहर से दूर जाने का प्रयास कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अपनी दुकानों अथवा मकानों की हिफाजत के लिए सीमेंट की दीवारें भी बनवा रहे हैं। थाई प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने कहा, पानी की मात्रा बहुत ज्यादा है। कुछ पानी बैंकाक में आएगा, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि यह जल्द खत्म हो जाए। यिंगलक की सरकार ने बैंकाक सहित सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों में पांच दिनों के अवकाश का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को 7 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। लोग ऐहतियातन जरूरी समानों की खरीदारी कर रहे हैं और इस वजह से दुकानों एवं सुपर बाजारों में खासी भीड़ नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है कि वे निचले इलाकों से हट जाएं और ऊंचे स्थानों की शरण लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाइलैंड, बाढ़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com