फाइल फोटो : बैंकॉक धमाके के बाद जांच करते अधिकारी
बैंकॉक:
बैंकॉक के पूर्वी क्षेत्र से शनिवार को एक तुर्की व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति को बैंकॉक स्थित भगवान ब्रह्मा के मंदिर के भीतर हुए बम धमाके का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। इस बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई।
'द नेशन ऑनलाइन' की रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति को पूर्वी बैंकॉक के नोंगचोक जिले में स्थित पून-आनंद अपार्टमेंट के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है। इस कमरे से बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी मिली है। इस अपार्टमेंट को करीब दो घंटों तक 100 पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने घेर रखा था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। पुलिस सूत्र के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति ने पून-आनंद अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर दो कमरों (कमरा नंबर 412, 414) को किराए पर ले रखा था।
बैंकॉक स्थित इरावन मंदिर के अंदर 17 अगस्त को हुए बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई तथा 100 लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों में ज्यादातर विदेशी पर्यटक थे।
उल्लेखनीय है कि इरावन मंदिर के अंदर से मिली सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज में पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति मंदिर परिसर के भीतर एक बेंच पर एक बैग रखकर बाहर निकलते हुए दिख रहा है।
इस फुटेज के आधार पर हमलावर के चेहरे का एक स्केच तैयार किया गया है और पुलिस का कहना है कि यह स्केच गिरफ्तार किए गए तुर्की व्यक्ति के चेहरे से मिलता है।
'द नेशन ऑनलाइन' की रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति को पूर्वी बैंकॉक के नोंगचोक जिले में स्थित पून-आनंद अपार्टमेंट के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है। इस कमरे से बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी मिली है। इस अपार्टमेंट को करीब दो घंटों तक 100 पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने घेर रखा था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। पुलिस सूत्र के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति ने पून-आनंद अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर दो कमरों (कमरा नंबर 412, 414) को किराए पर ले रखा था।
बैंकॉक स्थित इरावन मंदिर के अंदर 17 अगस्त को हुए बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई तथा 100 लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों में ज्यादातर विदेशी पर्यटक थे।
उल्लेखनीय है कि इरावन मंदिर के अंदर से मिली सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज में पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति मंदिर परिसर के भीतर एक बेंच पर एक बैग रखकर बाहर निकलते हुए दिख रहा है।
इस फुटेज के आधार पर हमलावर के चेहरे का एक स्केच तैयार किया गया है और पुलिस का कहना है कि यह स्केच गिरफ्तार किए गए तुर्की व्यक्ति के चेहरे से मिलता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बैंकॉक धमाका, बैंकॉक के मंदिर में धमाका, आरोपी, तुर्की नागरिक, भगवान ब्रह्मा मंदिर, Bangkok Blast, Bangkok Blast Suspect, Turkish Man Arrested