वाशिंगटन:
ईरान के साथ कारोबार करने वाली विदेशी फर्मों पर नए वित्तीय जुर्माने लागू करने पर ओबामा प्रशासन के लिए तय अमेरिकी संसद की समयसीमा बिना किसी अमेरिकी कार्रवाई के पार हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 31 दिसंबर को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे और इसे तैयार करने वाले कुछ सांसदों को अपेक्षा थी कि ओबामा प्रशासन विदेशी बैंकों पर नए जुर्मानों की घोषणा करेगा। उधर वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसे अभी कदम उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मित्र देशों और वित्तीय संस्थाओं को ईरान के साथ खुद ही अपने रिश्ते तोड़ने के लिए रजामंद करने में कामयाबी मिली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 31 दिसंबर को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे और इसे तैयार करने वाले कुछ सांसदों को अपेक्षा थी कि ओबामा प्रशासन विदेशी बैंकों पर नए जुर्मानों की घोषणा करेगा। उधर वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसे अभी कदम उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मित्र देशों और वित्तीय संस्थाओं को ईरान के साथ खुद ही अपने रिश्ते तोड़ने के लिए रजामंद करने में कामयाबी मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं