विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

अनुरोध मिलता है तो कश्मीर मुद्दे के हल में सहयोग को हूं तैयार : बान की मून

अनुरोध मिलता है तो कश्मीर मुद्दे के हल में सहयोग को हूं तैयार : बान की मून
फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से अनुरोध मिलने पर कश्मीर मुद्दे का हल करने में उनका सहयोग करने की इच्छा प्रकट की है और दोनों से एक ऐसे करार पर पहुंचने के लिए वार्ता बहाल करने का आह्वान किया है, जो उनके एवं इस क्षेत्र के सुरक्षा हितों को पूरा करें।

संरा महासचिव ने कहा, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि दोनों देश अनुरोध करते हैं तो मैं इस मुद्दे के हल में और सहयोग के लिए तैयार हूं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए वार्ता की जरूरत पर बल देते हुए कहा, मैं एक बार फिर सरकारों को वार्ता बहाल करने और विश्वास बहाली के उपायों की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं ताकि कश्मीर पर समझौता हो और वह दोनों देशों एवं इस क्षेत्र के सुरक्षा हितों को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कश्मीरियों को साथ लेने और उनके अधिकारों का सम्मान करने की जरूरत है। वह संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के तनाव को लेकर उनके अधिकारियों के संपर्क में हैं।

पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य चौकियों और गांवों को निशाना बनाए जाने से कई भारतीय नागरिक मारे गए एवं कई अन्य घायल हुए। पाकिस्तान का कहना है कि उसे भी नागरिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ा।

भारत एवं पाकिस्तान संरा महासभा में वाकयुद्ध में शामिल रहे हैं। इस विश्व निकाय में कश्मीर के बारे में पाकिस्तान की टिप्पणी भारत को बेहद नागवार गुजरी थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सीमा पर तनाव को लेकर बान की मून को पत्र लिखा था और संरा के हस्तक्षेप की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाकिस्तान संबंध, Ban Ki Moon, Kashmir Issue, India-Pakistan Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com