बहरीन ने शुक्रवार (04 दिसंबर) को घोषणा की कि उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ Pfizer-BioNTech वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बहरीन ब्रिटेन के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है जिसने इस वैक्सीन को हरी झंडी दी है.
बहरीन न्यूज एजेंसी (BNA) को दिए गए एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नेशनल हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी के सीईओ, मरियम अल जमहमा ने कहा, "Pfizer-BioNTech वैक्सीन की मंजूरी से देश में कोविड -19 के खिलाफ जंग में एक और महत्वपूर्ण परत जुड़ जाएगी."
जो बाइडेन समेत बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश ऑन कैमरा लेंगे कोविड-19 की वैक्सीन
हालांकि, मनामा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अमेरिकी दिग्गज फार्मा कंपनी Pfizer और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech की वैक्सीन कब से देने की शुरुआत होगी. ब्रिटेन ने बुधवार को कहा था कि उसने कोविड -19 वैक्सीन के सामान्य उपयोग की मंजूरी दे दी है, और उसे अगले हफ्ते से शुरू करने की योजना है.
बता दें कि नवंबर में गल्फ के इस छोटे देश बहरीन ने सीमावर्ती स्वास्थ्य कर्मियों पर चीन के साइनोफार्मा वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी थी. बहरीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 87000 मामले सामने आए हैं. इनमें से 341 की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं