विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

इराक में कार बम हमले में 23 शिया श्रद्धालुओं की मौत, सैकड़ों ने प्रदर्शन किया

इराक में कार बम हमले में 23 शिया श्रद्धालुओं की मौत, सैकड़ों ने प्रदर्शन किया
प्रतीकात्मक फोटो
बगदाद: बगदाद के नजदीक शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोगों ने सुधारों को लेकर शनिवार को राजधानी में प्रदर्शन किया जबकि संसद ने कैबिनेट में फेरबदल का एक और प्रयास किया।

सत्ता परिवर्तन के लिए उठापटक
इराक में प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी द्वारा सरकार परिवर्तन के प्रयासों को लेकर कई राजनीतिक उठापटक होती रही हैं। वॉशिंगटन और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने चेतावनी दी है कि यह संकट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई से ध्यान भटका सकता है जो नागरिकों के खिलाफ लगातार बमबारी करता है।

दरगाह जा रहे श्रद्धालुओं को बनाया निशाना
अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी बगदाद में इमाम मूसा कादिम की दरगाह की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं पर नहरावान इलाके में कार बम से हमला हुआ। इसमें कम से कम 38 लोग जख्मी भी हुए हैं। आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि एक आत्मघाती बम हमलावर ने इसे अंजाम दिया जिसने तीन टन विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया। आईएस इराक के बहुसंख्यक शिया समुदाय को विधर्मी मानता है।

पिछले वर्ष भी हुआ था हमला
शिया इस्लाम के 12 इमामों में सातवें इमाम कादिम का 799 ईस्वी में निधन हो गया था। हाल के दिनों में तीर्थयात्रा एक बड़ा कार्यक्रम बन गया है जिस दौरान इराक की राजधानी में कई दिनों तक जाम की स्थिति बन जाती है। जिहादियों का पश्चिम इराक के बड़े हिस्से पर अब भी नियंत्रण है और वे सरकार नियंत्रित इलाकों में अब भी नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ अकसर हमला करते हैं। पिछले वर्ष भी तीर्थयात्रा के दौरान हुए हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, बगदाद, कार बम हमला, आतंकवाद, आईएस, Iraq, Bagdad, Car Bumb Attack, Terrorism, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com